Deoghar : अतिक्रमण हटाने के दौरान जदयू नेता और एसडीओ में तीखी बहस
Deoghar : अतिक्रमण हटाने के दौरान जदयू नेता और एसडीओ में तीखी बहस
Novbhaskar0
एसडीओ बोले- चुप रहिए...आपका घर टूटा है... एकदम चुप रहिए... जदूय नेता ने कहा- क्यों नहीं चिल्लाएंगे किसी का मकान टूटेगा तो क्या करेंगे...
अतिक्रमण हटाने के दौरान जदयू नेता पर चिल्लाते एसडीओ।
Deoghar : महाशिवरात्रि को लेकर बैद्यनाथ मंदिर के आसपास के इलाके में अतिक्रमण हटाया जा रहा है। शुक्रवार शाम को एसडीओ रवि कुमार के नेतृत्व में नगर निगम और प्रशासन की टीम ने सरदार पंडा लेन, फुट ओवर ब्रिज गली, सिंह दरवाजा में अतिक्रमण हटाया। इस दौरान फुट ओवर ब्रिज गली में अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ा। जदयू नेता बेनी माधव झा ने प्रशासन की कार्रवाई पर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि बगैर सूचना के किसी का मकान प्रशासन नहीं तोड़ सकता है। प्रशासन नीति संगत कार्य करें और दस्तावेजों को देखें। अतिक्रमण के नाम पर मकान को तोड़ना सही नहीं है। एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है, ताकि महाशिवरात्रि के दौरान अप्रत्याशित भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। जो भी दुकानदार अतिक्रमण हटाने के बावजूद पुन: अतिक्रमण करेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हर रोज के हिसाब से दस हजार जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं नगर आयुक्त रोहित सिन्हाने बताया कि सभी दुकानदारों को समझाया जा रहा है कि दोबारा अतिक्रमण पर 500 से लेकर एक लाख तक जुर्माने का प्रवाधान है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.