![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhBNS68SMbPWhGZ_VwcCYaaaXy7YfSUtzr3DecyBR4tWv5ByWQTwVv6bD9fsp0n1_AaVRCV3luKIcVI_YtrgfApBAzVwfEoAaF33a6NbGbSYi9Q6ssBWDrAMDAmth29zMOQ4rsNaFqvhkIugZtfkTKRITXOeyPstw9NYVcbH1sOz7TIzbmegwyg1QLXkTTu/w400-h400/IMG-20250206-WA0005.jpg) |
स्कूल में प्रिंसिपल के साथ सौम्य भारद्वाज। |
Deoghar: स्थानीय गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला की सौम्य भारद्वाज ने सातवीं नेशनल कैडेट ताइक्वांडो चैंपियन में गोल्ड जीतकर न केवल डीएवी बल्कि देवघर और पूरे राज्य का नाम भी रौशन किया है। यह प्रतियोगिता 28 से 30 जनवरी के बीच हैदराबाद में हुई थी। 12 से 15 वर्ष की आयु और अंडर 37 किलोग्राम के ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सौम्य ने जमशेदपुर में आयोजित प्रतियोगिता के ट्रायल में अपना परचम लहराया और वह राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई थी। विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने इस उपलब्धि पर सौम्य भारद्वाज को आशीर्वाद दिया और मेमेंटो प्रदान किया। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य अनुशासन के साथ बच्चों को समग्र शिक्षा प्रदान करना है। इसी कड़ी में बच्चे हरेक क्षेत्र में अपना जौहर दिखा रहे हैं और विद्यालय को गौरवान्वित करते जा रहे हैं।
Deoghar News: Gold medalist Saumya Bhardwaj was felicitated in school
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.