GA4-314340326 Deoghar News : नगर आयुक्त से मिले झामुमो नेता, पुनासी डैम से जलापूर्ति की मांग की

Deoghar News : नगर आयुक्त से मिले झामुमो नेता, पुनासी डैम से जलापूर्ति की मांग की

नगर आयुक्त को पानी की समस्या से अवगत कराते झामुमो नेता।
Deoghar : समाजसेवी सह झामुमो के जिला संयुक्त सचिव सूरज झा ने मंगलवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा से मुलाकात की और बैद्यनाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में पानी की समस्या से अवगत कराया। सूरज झा ने नगर आयुक्त से कहा कि रामपुर पानी टंकी से कई दिनों से नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है। इस कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ तीर्थयात्रियों को भी परेशानी हो रही है। अभी गर्मी आई भी नहीं है और  मंदिर इलाके में पानी का संकट गहराने लगा है। नदी का जलस्तर नीचे चला गया है। इसलिए, पुनासी डैम का पानी नदी में छोड़ना पड़ेगा। इसके लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारी से मिलकर बहुत जल्द पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। नगर आयुक्त ने सूरज मिश्रा से सुझाव को गंभीरता से  लिया और मंदिर इलाके में जल संकट के समाधान का भरोसा दिया है।


Deoghar News: JMM leader meets Municipal Commissioner, demands water supply from Punasi Dam



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने