मैट्रिक के 19537 और इंटर के 13907 परीक्षार्थी परीक्षा में हो रहे शामिल
![]() |
एक केंद्र में परीक्षा लिखते परीक्षार्थी। |
Deoghar : जिले के 75 केंद्रों में मंगलवार से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गई है। पहली पाली में मैट्रिक की हुई और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा हो रही है। देवघर अनुमंडल में 40 और मधुपुर अनुमंडल में 35 केंद्रों पर मैट्रिक के 19537 और इंटर के 13907 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। दोनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए परीक्षा केन्द्रों पर 500 गज की परिधि के अन्तर्गत धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। डीसी विशाल सागर देवघर के एसडीओ रवि कुमार मधुपुर के एसडीओ राजीव कुमार, जिला जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार समेत अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्रों की औचक जांच कर रहे हैं। डीसी विशाल सागर ने बताया कि परीक्षा की गोपनीयता को प्रभावित करने से संबंधित कोई भी कागज पत्र या अन्य सामग्री वितरण नहीं करेंगे। साथ ही, कोई भी व्यक्ति अग्नेयास्त्र एवं घातक हथियार के साथ भ्रमण नहीं करेंगे। परीक्षा अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग भी वर्जित रहेगा। आदेश का उल्लघंन करते हुए पाये जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
Deoghar News: Matriculation and intermediate examinations started peacefully at 75 centers in the district
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.