![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgdcaT4s-yJWXiKwKvZ67kMevovDpF6joCpxsfX-ylc1jn9fFIVRv_NhvHagJRAY4XBWRZMuGG_WtYAsJ-8C2YlC68DbNDU8U-9fQtI9I1_S2wLN-DLXjSFllhwLLPnaToi9zT3wj5yGaQIwYU5XyZYsyy1E00vGfKkfHXsU5mKVkOAUvw-8eq9dgrG419H/w400-h266/IMG-20250209-WA0001.jpg) |
सदर अस्पताल के नए ओपीडी भवन का उद्घाटन करते डीसी। |
Deoghar : दर अस्पताल के नए ओपीडी भवन का शनिवार को डीसी विशाल सागर ने उदघाटन किया। नए ओपीडी भवन में मरीजों की सुविधा के लिए कई कार्य हुए हैैं। नए भवन का रंग रोगन, विद्युत व्यवस्था समेत नये स्थान पर ओपीडी कक्ष के बाहर बैठने की व्यवस्था और पूछताछ काउंटर बनाया गया है। डीसी ने बताया कि नए भवन में एक छत के नीचे ही ओपीडी, सर्जरी कक्ष, शिशु रोग ओपीडी, आयुष्मान भारत कक्ष, एनसीडी क्लिनिक, आॅर्थो ओपीडी, सर्जरी ओपीडी, ड्रेसिंग रूम, मेडीसीन ओपीडी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि मरीजों को असुविधा का सामना न करना पड़े। डीसी ने अस्पताल परिसर के साफ-सफाई, ग्रीनरी एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा, ताकि यहां आने वाले लोगों को एक सुखद अनुभूति हो। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. प्रभात कुमार, जिला भीभीडी पदाधिकारी डॉ. गणेश कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, चिकित्सकों की टीम एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
ब्लड बैंक के सौंदर्यीकरण का काम कर रही एजेंसी बदलेगी
डीसी ने सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण को लेकर किये जाने वाले कार्यों का जायजा लिया। साथ ही ब्लड बैंक के कार्यों को करने वाली एजेंसी पर रोष प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों को एजेंसी बदलने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर और सुदृढ़ बनाने की दिशा में ब्लड बैंक का आधुनिकीकरण व जीर्णाेद्धार के साथ ब्लड बैंक को आधुनिक उपकरण मुहैया कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। साथ ही ब्लड बैंक में डोनर काउच, ब्लड स्टोरेज फ्रिज, डोमेस्टिक फ्रिज, ईएलआईएसए मशीन, इनक्यूबेटर, पेशेंट बेड, सिविल वर्क, इलेक्ट्रिक वायरिंग आदि का कार्य किया जाएगा।
Deoghar News: Now OPD of all departments will run under one roof in Sadar Hospital
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.