महाशिवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में, रंग-बिरंगी रोशनी से जमगमगाया शहर
![]() |
एलईडी से ऊंचे-ऊंचे से तोरणद्वार बनाए गए हैं। |
Deoghar : शिव बारात को लेकर पूरे शहर सज-धज कर तैयार है। 26 फरवरी की शाम केकेएन स्टेडियम में शिव बारात निकाली जाएगी। पहली बार पर्यटन विभाग शिव बारात का आयोजन कर रहा है। इसलिए राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम तैयारियों में जुटी हुई है। डीसी विशाल सागर ने बताया कि शिव बारात की तैयारी अपने अंतिम चरण में हैं। ऐसे में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र व देवघर शहर में रंग-बिरंगे स्पाइरल लाइट से सुसज्जित विद्युत पोल की सुंदरता परस्पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। बाबा मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों के अलावा सम्पूर्ण शिव बारात रुटलाइन और देवघर शहर के अन्य जगहों पर इन लाइटों को लगाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा महाशिवरात्रि और शिव बारात के अवसर पर इन लाइटों को लगाने का मुख्य उद्देश्य यहा आए श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति प्रदान करना है, ताकि यहां की साज-सज्जा और सुन्दरता उनके मानस पटल में अविस्मरणीय रूप से लम्बे समय तक अंकित रह सके। महाशिवरात्रि को शाम 6 बजे बाबा भोलेनाथ की बरात केकेएन स्टेडियम से निकलेगी, जो बजरंगी चौक, टावर चौक, आजाद चौक, भैरो बाजार, नरसिंह टॉकीज रोड, शिक्षा सभा, चांदनी चौक, बैद्यनाथ लेन होते हुए बैद्यनाथ मंदिर के पूरब दरवाजा से मंदिर में प्रवेश करेगी। शिव बारात में देवी-देवता, राक्षसों की झांकियों रहेगी। शिवरात्रि से पहले ही पूरा शहर में शिव धुन बजने लगा है, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया है।
पहली बार श्रद्धालु कर सकेंगे एक साथ 12 ज्योतिलिंर्गों के दर्शन
इस बार शिव बारात की झांकी में श्रद्धालुओं को एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन हो सकेंगे। बारात में कलयुग के थीम पर कई झांकियां होगी, जिसमें कलका सूर और कल्कि अवतार प्रमुख हैं। कलका सुर मनुष्य के निगेटिव और पॉजिटिव दोनों सोच को दशार्ने वाली झांकी होगी। बच्चों में मोबाइल के दुष्प्रभाव को दशार्ने वाली झांकी भी शिव बारात में रहेगी। इसके अलावा हफिया होफ, हाथी के रूप में भगवान गणेश समेत कई देवी-देवताओं की देव दुर्लभ झांकियां झांकियां बारात में आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
![]() |
शिवलिंग तैयार करते मूर्तिकार। |
ड्रोन और लेजर शो का होगा आयोजन
वहीं पहली बार लोग ड्रोन शो, लेजर शो तथा बारात रूट में सड़क किनारे बने 30 से 40 मंचों पर अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेंगे। इसमें छउ नृत्य, फोक नृत्य से लेकर कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। बाबा भोलेनाथ की बारात में 50 घोड़े, 15 ऊंट व 250 झंडों के साथ अलग- अलग दल शामिल रहेंगे। वहीं बारात में 24 लोगों का अलग-अलग 15 से 20 दल तासा, बैंड, 15 से 20 भांगड़ा पार्टी आदि शामिल रहेंगे।
यह भी पढ़ें : शिव बारात के लिए अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा
Deoghar Shiv Barat: Devnagari is ready to welcome the wedding procession, the city is illuminated
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.