हेमंत सोरेन ने किया शिव बारात का उद्घाटन
Deoghar : महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को देवघर में भव्य शिव बारात निकाली गई। इसका उदघाटन सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया। उनके साथ पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय, पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक सुरेश पासवान और जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, संताल परगना के आयुक्त लालचंद डांडेल, डीआईजी क्रांति कुमार, अंबर लकड़ा, डीसी विशाल सागर, एसपी अजीत पीटर डंगडुंग, शिवरात्रि महोत्सव समिति अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर शिव बारात का सरकारीकरण नहीं होगा। देवघरवासी ही शिव बारात निकालेंगेसीएम ने कहा कि देवघर के पंडा समाज के प्रयास से यह बारात निकल रही है और आगे भी देवघरवासी ही बारात निकालेंगे। हमलोग तो मात्र सहयोग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पहली बार देवघर में पर्यटन विभाग की ओर से शिव बारात निकाली जा रही है। बारात को और अलौकिक व भव्य रूप बनाने के लिए राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन की टीम पिछले 15 दिनों से तैयारी में जुटी हुई थी। शिवरात्रि महोत्सव समिति बारात में सहयोग कर रही है। बुधवार शाम में उदघाटन के साथ ही शिव बारात में केकेएन स्टेडियम से निकली और निर्धारित रूटों से होती हुई बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंची। इस दौरान देवघर की धरती पर जैसे देवलोक उतर आया हो, ऐसा प्रतीत हो रहा था। बारात में भूत-पिशाच, दैत्य-दानव, किन्नर-गंधर्व, देवी-देवताओं की झांकियां जब एक साथ देवघर की सड़कों पर निकली तो इस अलौकिक क्षण को सभी अपने मोबाइल में कैद करने से नहीं चूक रहे थे। |
सुनिए क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन
Deoghar Shiv Barat will not be governmentized: Chief Minister
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.