GA4-314340326 300 रु. में मिल सकता है घरेलू रसोई गैस सिलेंडर, 60% घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध इस्तेमाल

300 रु. में मिल सकता है घरेलू रसोई गैस सिलेंडर, 60% घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध इस्तेमाल

प्रेस वार्ता में बोलते नितिन सोलंके।
Amit Sahay/Giridih : गिरिडीह जिले में घरेलू रसोई सिलेंडर का बड़े स्तर अवैध इस्तेमाल हो रहा है, जो ग्राहक साल में 12 गैस सिलेंडर नहीं लेते, उनके शेष सिलेंडरों की कालाबाजारी हो रही है। ऐसा करके गैस एजेंसी सरकार को 13% जीएसटी का नुकसान  पहुंचा रही है। ये बातें ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में कहीं, साथ ही ठोस कार्यवाही की जरूरत बताई। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन सोलंके ने गिरिडीह झारखंड वासियों को जगाने और जागरूक करने के उद्देश्य से बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर एवं एलपीजी वाहनों में भरे जाने का खुलासा किया तथा प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई।

60 % घरेलू सिलेंडरों का हो रहा व्यावसायिक इस्तेमाल   

  ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन के ईस्ट इंडिया परियोजना प्रमुख रामेश्वर लश्करे ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर एक बेहद सुरक्षित और गैर-प्रदूषणकारी ईंधन है। वर्तमान समय में 60 प्रतिशत घरेलू सिलेंडरों का उपयोग अवैध रूप से व्यावसायिक स्थानों पर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 2014 से अब तक लगभग 6.58 करोड़ लोगों को 100 रुपये शुल्क के साथ एलपीजी सिलेंडर दिया गया है लेकिन अक्सर देखा जा रहा है कि उज्ज्वला लाभार्थी पूरे 12 सिलेंडर नहीं ले पा रहे हैं। वितरक इसका दुरुपयोग कर रहे हैं और अनुचित लाभ उठा रहे हैं।

सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का नुकसान

श् जाए लश्करे ने बताया कि 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर पर सरकार सिर्फ 5 फीसदी जीएसटी लगाती है, जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 18 फीसदी जीएसटी लगाती है। इसलिए सरकार को एलपीजी सिलेंडर की बिक्री से हर साल करोड़ों रुपये का जीएसटी मिलता है। देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का बड़े स्तर पर अवैध इस्तेमाल किया जा रहा है। जो ग्राहक, निर्धारित गैस सिलेंडर के 12 सिलेंडर का उपयोग नहीं कर पाते, उनके शेष सिलेंडरों की कालाबाजारी हो रही है। इसकी अवैध बिक्री रोकने से जीएसटी राजस्व में बढ़ोतरी हो सकती है।


Domestic LPG cylinder can be bought for Rs. 300, 60% of domestic gas cylinders are used illegally




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने