GA4-314340326 सात दिवसीय रामकथा के समापन में शामिल डॉ. प्रदीप वर्मा

सात दिवसीय रामकथा के समापन में शामिल डॉ. प्रदीप वर्मा

silli(ranchi)  सिल्ली  श्मशान काली मंदिर के समीप चल रही सात दिवसीय श्री रामकथा का शनिवार को पूर्णाहुति व कलश विसर्जन  के साथ समापन हो गया। राम कथा के अंतिम दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अयोध्या धाम से आये कथा वाचक अमृता त्रिपाठी ने संगीत मय राम कथा में  श्री राम- जानकी विवाह  प्रसंग के के साथ कथा का वाचन प्रारंभ करते हुए श्री राम के जतिलक के साथ कथा का विश्राम किया। इस दौरान आयोजन समिति के द्वारा आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया। 

कथा के अंतिम दिन राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रभु दयाल बड़ाइक,रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष विनय महतो धीरज आदि  ने कथावाचक अमृता त्रिपाठी से आशीर्वाद प्राप्त कर रामकथा का श्रवण भी किया। सांसद ने कहा भगवान राम के चरित्र से हमें सहनशीलता, धैर्य, दयालुता, नेतृत्व क्षमता, मित्रता और परिवार में समर्थन की सीख मिलती है। उनके जीवन से हमें यह सीखने को मिलती है कि हमे कैसे अपने धर्म,नैतिकता और जीवन के मूल्यों का पालन करना चाहिए। वे पुरुषों में उत्तम थे इसलिए मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। उन्होंने रामकथा में उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि आप रामकथा से मिली सीख को अगर अपने पारिवारिक और सामाजिक जीवन मे उतारते हैं तो यही इस राम-कथा की सार्थकता होगी। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए साधुवाद दिया। राम कथा के सफल आयोजन में समिति के बंटु गुप्ता, कृष्ण कोइरी, सुखराम कुशवाहा, किशन कुशवाहा, कन्हैया कुशवाहा, राजेश साहु, विजय कुशवाहा, राजु उपाध्यक्ष, अपु कोइरी, गणेश प्रसाद लक्ष्मी कोइरी, संजय कुशवाहा, हलधर कोइरी समेत ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने