GA4-314340326 जैक की गलती के कारण पुनासी हाई स्कूल के पांच स्टूडेंट्स की मैट्रिक की परीक्षा छूट गई

जैक की गलती के कारण पुनासी हाई स्कूल के पांच स्टूडेंट्स की मैट्रिक की परीक्षा छूट गई

जैक के एप में टेक्निकल इश्यू के कारण पांचों विद्यार्थियों का नहीं आया एडमिट कार्ड
मामले की शिकायत लेकर छात्र-छात्राएं अभिभावकों के साथ एसडीओ ऑफिस पहुंचे

परीक्षी देने से वंचित रहे स्टूडेंट्स।
Deoghar : देवघर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुनासी के पांच छात्र-छात्राओं को झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की गलती के कारण मैट्रिक की परीक्षा से वंचित होना पड़ा। ये सारी छात्र-छात्राएं पिछले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में असफल हो गए थे। इस बार इनलोगों ने दोबारा फार्म भरा, लेकिन जैक के ऑनलाइन एप पर टेक्निकल कारणों से उक्त पांच छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड नहीं आया, इस कारण सभी मंगलवार से शुरू हुए मैट्रिक की परीक्षा से वंचित रह गए। परीक्षा से वंचित होने पर सारे छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय पहुंच मामले की शिकायत की। लेकिन वहां एसडीओ से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। जिले के अन्य कई स्कूल में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं। पुराने रजिस्ट्रेशन पर वाले  छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड नहीं आने से वे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। हालांकि, अब तक शिक्षा विभाग या जैक की ओर से मामले में संज्ञान नहीं लिया गया है। परीक्षा से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों में उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छात्रा वंदना कुमारी, कल्पना कुमारी, भवानी कुमारी, छात्र विकास कुमार और अमित कुमार शामिल हैं। छात्रा वंदना कुमारी, कल्पना कुमारी ने बताया कि एडमिट कार्ड नहीं आने से फिर एक साल बर्बाद हो गया। जैक की गलती का खमियाजा हमलोगों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं अभिभावक सह ग्रामीण विद्यानंद पासवान उर्फ विजय कुमार पासवान ने बताया कि स्कूल में जानकारी लेने गए तो वहां बताया गया कि वेबसाइट में समस्या के कारण पांच को छोड़ सभी विदयार्थियों का एडमिट कार्ड आ गया। शिक्षकों के मुताबिक, टेक्निकल इश्यू के कारण उक्त पांचों विद्यार्थियों का फॉर्म ऑनलाइन ही नहीं हो पाया था, जिसके कारण एडमिट कार्ड नहीं आया। पूरे मामले में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने कहा कि टेक्निकल इश्यू के कारण कुछ बच्चों का एडमिट कार्ड जैक से नहीं आ पाया। जिस समय ऑनलाइन फॉर्म भरा जा रहा था, उस समय सूची में उक्त पांचों विद्यार्थियों का नाम नहीं आ रहा था, इस कारण यह समस्या हुई।


Due to Jac's mistake, five students of Punasi High School missed their matriculation examination.

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने