 |
औचक निरीक्षण करती जिप उपाध्यक्ष |
silli(ranchi) जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक एवं उप प्रमुख आरती देवी शुक्रवार को सामुदायिक अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उपाध्यक्ष, प्रमुख व उप प्रमुख ने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, सामान्य वार्ड, प्रसव वार्ड तथा अस्पताल आने वाले मरीजों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान प्रसव वार्ड में गंदगी तथा बिना बेडशीट के बेड पर प्रसूता को देख जिप उपाध्यक्ष और प्रमुख भड़क गए तथा तुरंत व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिए। निरिक्षण के उपरांत जिप उपाध्यक्ष व प्रमुख ने डॉ मुकेश कुमार को एक सप्ताह के अंदर चिकित्सा सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ साथ मरीजों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने, अस्पताल में नियमित रूप से साफ सफाई करवाने, व्यवस्था बेहतर रखने आदि का निर्देश दिया तथा अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मीयों की जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही। और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करें, आपस में समन्वय बनाकर कार्यों का निष्पादन करने आदि का निर्देश दिया। जिप उपाध्यक्ष व प्रमुख ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस मौके पर डॉ विवेक कुमार, संजीव कुमार महतो, छोटेलाल पटेल, संजय कुमार महतो, सुरेन्द्र महतो, कमल कुमार दे, ब्रजकिशोर महतो, दीपक कुमार, मानस कुमार, एनएम बबीता कुमारी, अर्पणा कुमारी , रीना कुमारी समेत स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.