GA4-314340326 भूखे पेट रहकर बच्चों को करें शिक्षित: रामटहल चौधरी

भूखे पेट रहकर बच्चों को करें शिक्षित: रामटहल चौधरी

 

उदघाटन करते रामटहल चौधरी व नीलकंठ चौधरी
angara(ranchi)  बलदेव चिल्ड्रेन एकेडमी लुपुंग अनगड़ा का बुधवार को 10वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसका उदघाटन पूर्व सांसद रामटहल चौधरी व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नीलकंठ चौधरी उर्फ मंटू ने किया। मौँके पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अध्यक्षता कर रहे स्कूल के निदेशक दिनेश कुमार ने स्कूल द्वारा चलाई जा रही शैक्षणिक गतिविधि व आगामी वर्षो की कार्ययोजना की जानकारी दी। संचालन कृति कुमारी व सर्वोत्तम कुमार साहू “निराला” ने किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित नशा, अशिक्षा, इंटरनेट मीडिया के प्रभाव पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। उत्सव में शामिल होने के लिए कई जिलों से अभिभावक पहुंचे। 

लगातार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहा बलदेव चिल्ड्रेन् एकेडमी

रामटहल चौधरी ने कहा कि हमें भूखे रहकर भी अपने बच्चों को शिक्षित करना है। शिक्षा का पीढ़ीगत परिर्वतन लाता है। हम अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर ही मुख्यधारा के बच्चों से प्रतिस्पर्धा करा सकते है। नीलकंठ चौधरी ने कहा कि बलदेव चिल्ड्रेन स्कूल ग्रामीण परिवेश में क्वालिटी एजुकेशन दे रहा है। इस अवसर पर अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र महतो, आजसू पार्टी के केन्द्रीय सदस्य वीरेन्द्र सिंह भोगता, मुखिया शांति देवी, रामकृष्ण चौधरी उर्फ मदारी, हरेकृष्ण चौधरी उर्फ लल्लू आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रिंसिपल जयप्रकाश भंडारी, दुर्गा महतो, डा. सुरेश कुमार राम, शिक्षक जलेश महतो, शिव भोगता, लखन लाल महतो, मिहिर महतो, किरण मोनिका एक्का, शीला कुमारी, सुनीता कुमारी, सुजाता महतो, अनिता कुमारी, लीला कुमारी, अनिमा खुसूर, प्रियंका कुमारी, चांदनी कुमारी महतो, पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने