विधानसभा में विधायक अमित महतो के सवाल पर विभागीय मंत्री ने दी जानकारी
 |
विधानसभा में आईटीआई पर सवाल पूछते अमित महतो। |
Silli (Ranchi) : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को सिल्ली विधायक अमित महतो ने सोनाहातू प्रखंड में बने आईटीआई का मामला उठाया। तारांकित प्रश्न के जरिए उन्होंने जानना चाहा कि सोनाहातू स्थित आईटीआई कॉलेज में अबतक प्रशिक्षण और नामांकन शुरू क्यों नहीं हुआ। श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर स पढ़ाई शुरू कराने के लिए अबतक क्या कदम उठाए गए हैं। इस पर विभागीय मंत्री संजय प्रसाद यादव ने सोनाहातू स्थित आईटीआई कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड करना है। इसके संचालन के लिए 22 जनवरी 2025 को एमओयू साइन हो चुका है। चूंकि, एकेडमिक सत्र 2024-25-26 समाप्त हो चुका है, इस कारण एकेडमिक सत्र 2025-26-27 में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
सिल्ली आईटीआई में नए सत्र से शुरू होगा प्रशिक्षण
इसके अलावा अमित महतो ने पूछा कि क्या यह सही है कि सिल्ली आईटीआई कॉलेज के निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति रांची डीसी पहले ही दे चुके हैं, इसके बावजूद आजतक इसका निर्माण कार्य पूरा क्यों नहीं हुआ? इस संस्थान में नामांकन और प्रशिक्षण कब से शुरू होगा? इस पर विभागीय मंत्री संजय प्रसाद यादव ने बताया कि सिल्ली आईटीआई का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। आगामी सत्र (2025-26-27) से प्रशिक्षण कार्य शुरू कराने के लिए कार्यवाही की जा रही है।
Enrollment will start from the new session in ITI Sonahatu
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.