GA4-314340326 Deoghar AIMS में इमरजेंसी चालू करवाना प्राथमिकता : सुखदेव भगत

Deoghar AIMS में इमरजेंसी चालू करवाना प्राथमिकता : सुखदेव भगत

एम्स गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में भाग देवघर पहुंचे लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत

पत्रकारों से बात करते सांसद सुखदेव भगत (सफेद कुर्ता में)।
Deoghar : एम्स गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में भाग लेने लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत देवघर पहुंचे। शुक्रवार सुबह में उन्होंने पत्नी लोहरदगा जिला परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत के साथ बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि पहली बार देवघर एम्स के गवर्निंग बॉडी की मीटिंग हो रही है। हमारा उद्देश्य है कि एम्स में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले, इसे मीटिंग में रखेंगे। एम्स में मरीजों की सुविधा के लिए इमरजेंसी समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाएं चालू करवाना प्राथमिकता है। कैसे देवघर एम्स में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसपर गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में चर्चा करेंगे। साथ ही एम्स के निर्माण में जिन लोगों की जमीन गई है, उन्हें वहां रोजगार में प्राथमिकता मिले, इस पर भी एम्स प्रबंधन से बात करेंगे। प्रेसवार्ता में जिला बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेशानंद झा, दिनेश मंडल, इंटक जिलाध्यक्ष अनंत मिश्रा, अजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र दास, पंजाबी राउत, युवा अध्यक्ष कुमार राज, कुमार बाबा, अजय कृष्णा, रवि वर्मा, नरेश यादव, प्रीतम भारद्वाज, रामाकांत कुमार, पंजाबी राउत, सेवा दल के ओमप्रकाश यादव, बासुकी पंडित, तृणमूल के विद्यानंद राजद के मुकेश यादव, मदन सिंह,  कामदेव यादव, अर्जुन सिंह, केदार दास आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : लोहरदगा सांसद ने बाबा बैद्यनाथा पर किया जलार्पण


Getting emergency started in Deoghar AIMS is priority: Sukhdev Bhagat

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने