GA4-314340326 प्रतिदिन 80 किमी साइकिल चलाकर दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश

प्रतिदिन 80 किमी साइकिल चलाकर दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश

 

silli(ranchi) प्लास्टिक व कार्बन उत्सर्जन मुक्त पर्यावरण को लेकर जागरुकता के उद्देश्य से साइकिल यात्रा कर रहे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की एक दल गुरुवार को सिल्ली पहुंचे। जहां दल के सदस्यों ने लोगों से मुलाकात की। लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ा रहे इस दल के सभी सदस्यों से हाथ मिलाकर उनकी हौसला अफजाई  की। मीडिया से बातचीत के दौरान टीम लीडर अभीक दे एवं पवन कुमार मीणा ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के निर्देशन में यह 16 सदस्यीय दल साइकिल यात्रा "राइड ग्रीन ब्रीद क्लिन" मिशन के तहत चलाई जा रही है। 17 फरवरी को कलकत्ता एयरपोर्ट से इस यात्रा का प्रारंभ हुआ और 22 फरवरी को दुर्गापुर होते हुए 26 फरवरी को उनका यह साइकिल दल सिल्ली पहुंचा। 

1260 किमी की दूरी तय कर पहुंचेगा बागडोगरा 

कलकत्ता से ये दल रांची, देवघर होते 1260 किमी रस्ते का साइकिल से यात्रा करते हुए 8 मार्च को बागडोगरा पहुंच कर यात्रा समापन करेंगे। इस दौरान ये लोग प्रतिदिन 60 से 80 किलोमीटर साइकिल चला रहे हैं। बीच बीच में सड़क किनारे मिलने वाले स्कूलों में बच्चों को, स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते जा रहे हैं। प्लास्टिक व कार्बन उत्सर्जनमुक्त ग्रीन क्लीन वातावरण बनाने को लेकर संदेश दे रहे हैं। इस दल में भारत के विभिन्न एयरपोर्ट के अधिकारी व कर्मचारी इस पर्यावरण संरक्षण संदेश देने वाली साइकिल यात्रा में प्रतिभागी हैं। इन दल में अभीक दे,  सागर आहुजा, शुकृती बंसल, तारक हेला, प्रदीप कुमार , निरज, भुपती, अजमल खान, गुंडा शरण, बसंत कुमार पान, सगीर आलम, गौरव कुमार, सुमन नाथ, पवन कुमार मिना, एस सी चौहान,  रुपेंद्र धोंधीभाव देवकर आदि साइकलिस्ट शामिल हैं।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने