GA4-314340326 जसीडीह में इंटक ने रेल मंत्री का पुतला दहन किया

जसीडीह में इंटक ने रेल मंत्री का पुतला दहन किया

 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के हादसे पर रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग

रेल मंत्री का पुतला जलाते इंटक नेता-कार्यकर्ता।

Deoghar : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में रेलवे को जिम्मेदार बताते हुए देवघर जिला इंटक ने जसीडीह स्थित चकाई मोड़ पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पुतला दहन किया। नेताओं ने हादसे पर रेल मंत्री से इस्तीफा की मांग की है। पुतला दहन कार्यक्रम के पूर्व इंटक नेताओं द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर भगदड़ में मृत श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।पुतला दहन कार्यक्रम में देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, देवघर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रमिला देवी, प्रीतम कुमार पांडे, राधा पाल, अभिषेक सिंह, प्रभु दास, आशीष कुमार, देवघर नगर इंटक अध्यक्ष बृजभूषण राम, प्रदीप कुमार, नाहिदा सुल्तान, राहुल राज अनोद बरनवाल, नसीब पासी, झुपर दास, रुक्मिणी देवी डॉ.  केके रामानी, राजू आलम सहित कई और अन्य कांग्रेसजन भी  शामिल थे। इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने घटना को दुखद करार देते हुए कहा कि यह हादसा निश्चित रूप से रेलवे की नाकामी एवं लापरवाही का नतीजा है। इस हादसे की जिम्मेवारी लेते हुए रेल मंत्री को अविलंब अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। श्री मिश्रा ने कहा कि उक्त हादसे के लिए दोषी रेल कर्मियों को भी बर्खास्त कर उनके ऊपर हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए तथा मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की उक्त घटना से न सिर्फ रेलवे की विफलता सामने आई है बल्कि जिस तरह से मृतकों की संख्या से संबंधित सच्चाई को छुपाने की कोशिश की गई है इससे सरकार की संवेदनहीनता भी सामने आई है, अगर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पास जरा सी भी नैतिकता बची है तो वे अपने पद से अविलंब इस्तीफा दे दें या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदर जरा सी भी नैतिकता है तो वे अश्वनी वैष्णव को रेल मंत्री पद से बर्खास्त करें।

INTUC burnt the effigy of Railway Minister in Jasidih.

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने