GA4-314340326 किशोरियां सशक्त होंगी, तो परिवार और समाज मजबूत होगा : आरडीडी

किशोरियां सशक्त होंगी, तो परिवार और समाज मजबूत होगा : आरडीडी

देवघर के पृथ्वी सभागार में किशोरी समागम का आयोजन

बच्चों के मॉडलों का अवलोकन करते आरडीडी, डीईओ, डीएसई।

Deoghar : क्वेस्ट अलायंस, दसरा और पोर्टिकस की संयुक्त बैनर तले स्थानीय पृथ्वी सभागार में किशोरी समागम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य  क्वेस्ट अलायंस द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में बताना तथा उससे किशोर-किशोरियों के जीवन में आए बदलावों को  साझा करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा  उपनिदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, डीएसई मधुकर कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, डीएसडब्लूओ रंजना कुमार ने किया। मौके पर राज्य कार्यक्रम  प्रबंधक सुशांत मिहिर पाठक ने संस्था के क्रिया-कलापों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 2018 से देवघर और 2021 से दुमका जिले में शिक्षा विभाग के सहयोग से उच्च एवं मध्य विद्यालयों में आनंदशाला कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य विद्यालयों को आनंदायी, समावेशी और यथोचित सीखने के स्थान में बदलना है, ताकि बच्चे स्कूल में ठहरे, जुड़े और सीखे। साथ ही साथ  किशोरियों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना है। आरडीडी ने किशोरी शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किशोरियां सशक्त होगी तो महिला सशक्त होगी, जिससे पूरा परिवार एवं समाज मजबूत बनेगा। डीईओ ने कहा कि आर्थिक स्वालंबन के साथ-साथ ज्ञानार्जन भी अत्यंत आवश्यक हैं और यह एक-दूसरे के पूरक हैं। डीएसई ने सरकार के साथ-साथ एनजीओ की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोटोटाइप और किशोरी क्लब की वस्तुओं की प्रदर्शित किया गया था, जिसे  अतिथियों ने काफी सराहा। कार्यक्रम में एनजीओ, किशोरी, विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक व अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में क्वेस्ट अलायन्स संस्था की मोनालिका, हिरन्या, हिमांशु कुमार, शाहिद अहमद , सीतांशु शर्मा,  अंजू प्रिया , शर्मिष्ठा दास , रोहित कुमार, सत्यजीत सिंह, जियाधर मंडल आदि मौजूद थे।

If adolescent girls are empowered, family and society will become stronger: RDD


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने