GA4-314340326 सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया

सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया

 

silli(ranchi) सिल्ली पॉलिटेक्निक परिसर में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस  मनाया गया। कार्यक्रम का संचालक अनाविक कौले ने किया। इस कार्यक्रम में भाषण, गीत, कविता पाठ, समेत कई प्रतियोगिता आयोजित की गई।साथ ही कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज के शिक्षक शिक्षकों ने अपने-अपने मातृभाषा में भाषण  के अलावा हिंदी, बंगाली, मुंडारी, संथाली, संस्कृत,भोजपुरी, खोरठा, उड़िया भाषा में भाषण,गीत, तथा कविता पाठ प्रस्तुत किया गया। मैकेनिकल के हेड राजेश गुड़िया ने बंगाली में भाषा दिवस के महत्व को प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी भाषा को सम्मान दिए जाना चाहिए। परीक्षा विभाग के बबलू क्यूरी ने बंगला गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य समीर शर्मा, दीपक कुमार महतो ,राजेश गुड़िया, अरिंदम सरकार, सोमनाथ नाग, उत्पल कुमार पॉल, विकास बेरा ,अरुण कांति मानना, सुसोवन पांजा, रितिका सिंह देव पॉल, मनीष कुमार पाठक, समेत कॉलेज के छात्र-छात्राएं  उपस्थित थे ।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने