GA4-314340326 JAC Papper Leak खुलासा : गिरिडीह से ही हुआ था हिंदी-साइंस का पेपर लीक

JAC Papper Leak खुलासा : गिरिडीह से ही हुआ था हिंदी-साइंस का पेपर लीक

* गिरिडीह में किराये पर रहकर 5-6 लड़के पढ़ाई करते थे
* पॉकेट खर्च निकालने के लिए कभी-कभी मजदूरी भी करते थे
* ठेकेदार ने इनसे ट्रक से स्ट्रांग रूम तक प्रश्न पत्र का पैकेट ढुलवाया
* इन लोगों ने इसी बीच पैकेट को ब्लेड से काटकर प्रश्न पत्र निकाल लिया

गिरफ्तार युवकों को ले जाते पुलिस कर्मी।

Giridih : झारखंड अधिविद्य परिषद (Jharkhand Academic Council) या कहें जैक बोर्ड की 10वीं का प्रश्नपत्र कैसे लीक हुआ था, पुलिस इस निष्कर्ष तक पहुंच गई है। मंगलवार को इस मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी हुई। अब तक कुल 11 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा में रह रहे रोहित नाम के युवक को मंगलवार अहले सुबह उठाया। उसकी निशानदेही पर पांच और लोगों को एक घर से पकड़ा। ये सभी स्टूडेंट्स हैं और किराये पर एक मकान लेकर उसमें रहकर पढ़ाई करते थे। अपना खर्च निकालने के लिए  कभी-कभी मजदूरी भी कर लिया करते थे। ठेकेदार ने मैट्रिक (10वीं कक्षा) का प्रश्न पत्र ट्रक से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के लिए इन्हें ही मजदूरी पर रख लिया। इन लड़कों ने ट्रक से प्रश्न पत्र की ढुलाई कर स्ट्रांग रूम तक पहुंचाई।

गिरिडीह से हुआ था हिंदी और साइंस का पेपर लीक 

सूत्रों के अनुसार, 10वीं बोर्ड का हिंदी और साइंस का प्रश्न पत्र गिरिडीह के स्ट्रांग रूम से ही लीक हुआ था। स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र चुरानेवाला कोई और नहीं, बल्कि ये ही छात्र थे। जैक बोर्ड के प्रश्न पत्रों को ट्रक से गिरिडीह भेजा गया था।यहां शहरी आजीविका केंद्र में बनाए गए अस्थाई स्ट्रांग रूम में पेपर रखा गया, लेकिन ट्रक से अनलोड कर स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के दौरान ही छात्रों ने पैकेट को फाड़कर प्रश्न पत्र निकाल लिया। प्रश्न पत्र निकालने के बाद उसकी पीडीएफ तैयार की गई और फिर व्हाट्सएप के जरिए उसे अलग-अलग इलाकों में भेजा गया। छात्रों ने प्रश्न पत्र के लिए कई लोगों से पैसे भी वसूले थे। कोडरमा एसडीपीओ अनिल सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। गिरफ्तार छात्रों ने पुलिस को बताया है कि ट्रक से अनलोड कर स्ट्रांग रूम तक प्रश्न पत्र का बंडल पहुंचाने के दौरान ही पैकेट को ब्लेड से काटकर प्रश्नपत्र निकाल कर मोबाइल से पीडीएफ तैयार कर उसे कई लोगों को बेच दिया गया।


JAC Paper Leak Revealed: Hindi-Science paper was leaked from Giridih itself.




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم