GA4-314340326 Jharkhand : नगर विकास एवं आवास विभाग में हुईं 289 पदों पर नियुक्तियां

Jharkhand : नगर विकास एवं आवास विभाग में हुईं 289 पदों पर नियुक्तियां

सफल अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र देते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन।
Ranchi : नगर विकास एवं आवास विभाग में मंगलवार को 289 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई। प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। नवनियुक्त अफसरों से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि हमें विश्वास है कि आप अपनी मेहनत से आगे भी सफल होंगे। आप संकल्प लें कि ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करेंगे। सरकार के प्रयासों में सार्थक भूमिका निभाएंगे। झारखंड का निर्माण जिस उद्देश्य के साथ हुआ था, सरकार उसे पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं। शहरी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में भी काम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री, ग्रामीण व शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर्स को मजबूत करने में लगे हैं। झारखंड को युवाओं का राज्य बनाना चाहते है। इसका कड़ी में युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, निदेशक सुडा अमित कुमार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र कुमार सहित उपस्थित थे।

जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना चुनौती: सुदिव्य

नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि शहरीकरण तेजी से बढ़ रहा है। बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से निकल कर शहर आ रहे हैं। शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर्स को हम मजबूत कर रहे हैं। हम शहरों के विकास के मानकों के आधार पर अपने निकायों को संचालित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को कहा कि नगर विकास मंत्री के तौर पर मेरी भी कुछ अपेक्षाएं आप से हैं। आज आपके लंबे सरकारी जीवन की शुरुआत हो रही है। सरकार के जनहितकारी इरादों को साकार करने में आपकी भूमिका एक अधिकारी और कर्मचारी के तौर पर बहुत महत्वपूर्ण है और आपसे बेहतर सेवाओं की उम्मीद है।

पहली बार सहायक टाउन प्लानर की नियुक्ति: मुख्य सचिव

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि नगर के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। पहले झारखंड में टाउन प्लानर की नियुक्ति होती थी, लेकिन पहली बार सहायक टाउन प्लानर की नियुक्ति हो रही है। नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। नगर निकाय सहित विभिन्न सेक्टर में प्रतिभावान लोगों की जरूरत है। आप अपना काम तत्परता और पारदर्शिता के साथ करेंगे, ऐसी उम्मीद है।

किन-किन पदों पर हुईं नियुक्तियां

गार्डेन अधीक्षक के 9, वेटनरी ऑफिसर के 8, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 12, सेनेटरी सुपरवाइजर के 42, राजस्व निरीक्षक के 174 व विधि सहायक के 44 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।


Jharkhand: Appointments to 289 posts in Urban Development and Housing Department



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने