कार्यशाला में शामिल पदाधिकारी।
Deoghar: राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जसीडीह सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विश्वनाथ चौधरी की अध्यक्षता में मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक एमडीए प्रोग्राम चलेगा, जिसमें लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी। देवघर प्रखंड में 201520 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। देवघर प्रखंड में कुल 316 बूथ बनाए गए हैं, जहां 665 दवा प्रशासक कार्य करेंगे। जिनका 62 पर्यवेक्षक पर्यवेक्षण करेंगे। प्रखंड स्तर में चिकित्सा पदाधिकारियों को मॉनिटरिंग कार्य दिया गया है और 8 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षक बनाया गया है, जिनको विभिन्न क्षेत्रों पर पर्यवेक्षण करना है। दवा खाने के बाद किसी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तो उसके लिए प्रखंड मुख्यालय में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, जिसकी निगरानी के लिए प्रखंड स्तरीय कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया है। मौके पर आसिफ हुसैन, राजीव रंजन, राजेश कुमार एवं नवल किशोर सहाय उपस्थित थे।
MDM Program: Target to feed medicine to 201520 people in Deoghar block
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.