GA4-314340326 मामूली विवाद में व्यक्ति को दिया धक्का, चबूतरा के कोर में सिर टकराने से हुई मौत

मामूली विवाद में व्यक्ति को दिया धक्का, चबूतरा के कोर में सिर टकराने से हुई मौत

हत्यारोपी चैतन्य मुंडा
angara(ranchi)  मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में अनगड़ा थाना के बरवादाग के मुरगीडीह निवासी कृष्णा मुंडा(50) की मौत हो गई। घटना मंगलवार की रात नौ बजे हुई। गांव के ही चैतन्य मुंडा ने मारपीट के दौरान गुस्से में आकर कृष्णा मुंडा के सिर को गांव के बीच स्थित जल-नल योजना के चबूतरे में पटक दिया। जिससे सिर फट गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही कृष्णा मुंडा की मौत हो गई। अनगड़ा थाना की पुलिस ने आरोपित चैतन्य मुंडा को गिरफतार कर बुधवार को जेल भेज दिया। बताया जाता है कृष्णा मुंडा अपने पुत्र मुचीराम मुंडा व आरोपित चैतन्य मुंडा के साथ जोन्हा साप्ताहिकी बाजार से पैदल ही घर जा रहा था। इसी बीच किसी बात को लेकर मुचीराम मुंडा व चैतन्य मुंडा में बहस होने लगी। दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इसपर कृष्णा मुंडा ने भी चैतन्य मुंडा को पीट दिया। बाद में अन्य राहगीरों के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ। इधर पिता-पुत्र घर आकर सो गये। रात 9 बजे चैतन्य मुंडा गुस्से में कृष्णा मुंडा के घर पहुंचा व उसे घर से बाहर निकाला। बाहर निकालकर उसे धक्का मारकर जल-नल योजना के लिए बनी चबूतरे के किनारे के कोर में गिरा दिया। इससे कृष्णा के सिर के पीछे गंभीर चोट लगी। अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण मौके पर ही कृष्णा की मौत हो गई। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि आरोपित चैतन्य मुंडा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने