सोनी टीवी में प्रसारित दी शार्क टैंक शो में मित्रेश और उनकी मां कर चुके हैं शिरकत
Deoghar : बंपास टाऊन निवासी मित्रेश शर्मा ने IIT रुड़की में अपना प्रजेंटेशन दिया है। मित्रेश स्टार्टअप को बढ़ावा दे रहे हैं। कुछ माह पहले ही सोनी टीवी में प्रसारित दी शार्क टैंक शो में मित्रेश और उनकी मां सरोज शर्मा पहुंची थी। मां-बेटे की जोड़ी द्वारा बनाए गए हिंबड्स वाटिका प्राइवेट लिमिटेड स्टार्टअप कंपनी के प्रोडक्ट्स में ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने 50 लाख निवेश भी किया था। मित्रेश ने आइआइटी के विद्यार्थियों को बताया कि नौकरी करना नहीं है, नौकरी देना है। स्टार्टअप को कैसे बढ़ाना है और खुद कंपनी का मालिक बनना है। आइआइटी रुड़की में मित्रेश का प्रजेंटेशन होना देवघर के लिए गौरव की बात है। उल्लेखनीय है कि मित्रेश शिवगंगा तट पर मारवाड़ी बासा चलाने वाले संतोष शर्मा के पुत्र हैं।
खुद का खड़ा किया स्टार्टअप, 1.80 करोड़ रुपए सालाना टर्नओवर
मित्रेश ने दिल्ली में रहकर कई सालों तक साउथ कोरिया की कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग का कार्य किया था। लेकिन खुद की कंपनी बनाने का माद्दा रखने वाले मित्रेश ने 2017 में देहरादून अपनी कंपनी की शुरूआत की। उत्तराखंड हर्बल चीजों के लिए काफी जाना जाता है, इसलिए 2017 में सबसे पहले हर्बल ग्रीन टी की शुरूआत मित्रेश ने की। कोरोना महामारी के दौरान बाजार में मंदी की वजह से कई छोटे उद्योग और कंपनियां बंदी के कगार पर पहुंच गई। लेकिन इस दौरान भी मित्रेश ने हार नहीं मानी और मां सरोज देवी के साथ मिलकर देवघर से ही स्टार्टअप कंपनी की शुरूआत की। मित्रेश की स्टार्टअप फर्स्ट बर्ड्स आॅर्गेनिक्स नामक कंपनी ग्रीन टी, हनी, हर्बल हल्दी, चाय मसाला, आम का अचार, तुलसी ड्राप समेत कई चीजें बनाती है। ये सारे प्रोडक्ट्स आनलाइन के कई वेबसाइट जैसे आमेजोन, फ्लिपकार्ट, जिओ मार्ट, और मित्रेश के खुद की वेबसाइट फर्स्ट बड आर्गेनिक्स पर उपलब्ध है। कंपनी की सालाना टर्नओवर 1 करोड़ 80 लाख है।
Mitresh Sharma of Devghar, who promotes startups, gave a presentation at IIT Roorkee
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.