GA4-314340326 नैक की टीम ने उषा मार्टिन विवि का किया निरीक्षण

नैक की टीम ने उषा मार्टिन विवि का किया निरीक्षण

angara(ranchi)  नैक की टीम तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को उषा मार्टिन विवि अनगड़ा पहुंची। टीम में सात राज्यों से सात सदस्य शामिल है। तीन दिन मे यह टीम विवि का मूल्यांकन करेगी। बुधवार को विवि के कुलपति ने टीम के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया। इसके बाद टीम के द्वारा विश्वविद्यालय की सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया गया। टीम ने विभिन्न विभागों का दौरा भी किया। शाम को छात्रों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में एकता में विविधता की भावना को प्रदर्शित किया गया। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने