silli(ranchi) सिल्ली आसपास क्षेत्रों में बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व को लेकर प्रखंड के सभी शिवालयों में तैयार पुरी कर ली गई है । थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में भव्य पुजा, रुद्राभिषेक, भंडारा एवं देर शाम जगराता का आयोजन किया गया है। इसकी सारी तैयारी पुरी कर ली गई है। वहीं लालबाग काॅलोनी स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर में पुजा अर्चना के पश्चात भव्य शिव बारात की झांकी निकाली जाएगी। झांकी सिल्ली बजार होते थाना परिसर पहुंचेगी जहां पर बारात का स्वागत शिव विवाह का भव्य आयोजन किया गया है। इसके अलावे प्रखंड के सभी शिवालयों को भव्य तरीके से सजाया गया। सबेरे से ही मंदिरों में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लग जाएगा। सभी मंदिरों में वैदिक मंत्रोचार के साथ विधिवत भगवान शिव की पूजा अर्चना व रुद्राभिषेक की जाएगी। सिल्ली बाजार स्थित शिव मंदिर, सिल्लीडीह, देलबेड़ा, सिल्ली राजबाड़ी के समीप, प्रखंड परिसर, मुरी के विभिन्न शिव मंदिर, बंता, कोंचो पहाड़, पतराहातु, लोटा,किता सहित कई शिवालयों में भव्य पुजा का आयोजन किया गया है। वहीं 601 भक्त मुरी स्वर्णरेखा नदी से कलश में जल उठा कर सिल्ली बाजार स्थित शिव मन्दिर के शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। शिवालयों में भजन संध्या समेत भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इधर बुधवार को शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं के भीड़ के मद्देनजर थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने निर्देश जारी किया है कि शाम 3 बजे से रात 11 बजे तक सिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश बंद रहेगी।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.