![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiL80oYPeebyxc8oEePfBZXHtJGw9E2VWNl2CXDkDtM6q0m9QRduEOfeuGQoYOXSZlMxI5DGnbVdRfWDH-WN-E03r6xoVMA2kfa6FOleaooyQBaKu4g6lBNAGGn5PHjbvqnjaV3RtCwBfF513BDCnw8xhpr_tdByZg8OHbeYFBxiKIKhRAUvcx7ulmBq8tD/w400-h225/IMG-20250206-WA0008.jpg) |
कार्यक्रम के मंच पर उपस्थित संजय भारद्वाज व अन्य। |
Deoghar : राजद के प्रदेश सचिव सह मधपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संजय भारद्वाज को साहिबगंज जिले का राजद सदस्यता अभियान प्रभारी बनाया गया है। बुधवार को साहिबगंज में आयोजित जिला राजद की बैठक में शामिल होकर लौटे भारद्वाज ने कहा कि संथाल परगना में राष्ट्रीय जनता दल के सबसे बड़ा और मजबूत राजनीतिक दल बनेगा। लोगों में पार्टी की नीतियों के प्रति उत्साह है और विभाजनकारी ताकतों से लड़ने में राजद की भूमिका को समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। राजद कार्यकतार्ओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे छोटी-छोटी टोलियां बनाकर प्रत्येक मोहल्ले के प्रत्येक घर तक पहुंचें और सामाजिक भाई-चारे और विकास के प्रति लालू यादव के विचारों से अवगत कराने का प्रयास करें। कार्यकतार्ओं को समाज के सभी वर्गों और खासकर युवाओं का जो समर्थन मिला है, उसे देखते हुए यह तय है कि राजद आने वाले समय में संथाल परगना सहित झारखंड की सबसे बड़ी और मजबूत राजनीतिक पार्टी बनेगी। सदस्यता अभियान के लिए रणनीति बनाने के लिए साहिबगंज के राजद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सदस्यता अभियान प्रभारी संजय भारद्वाज और देवघर के युवा नेता कृष्णा सिंह यादव सहित राष्ट्रीय जनता दल के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।
RJD will become the strongest political party in Santhal Pargana: Sanjay
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.