angara(ranchi) सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो ने बुधवार को जोन्हा के रिंची मेसो अस्पताल के चिकित्सक व प्रबंधन के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान विधायक अस्पताल की लचर स्वास्थ व्यवस्था देख बिफर पड़े। प्रबंधक को फटकार लगाया। मरीजों को दी जाने वाले सुविधाओं का घोर अभाव दिखा। इलाज के नाम पर सरकारी राशि का खाना-पूरी की जा रही है। विधायक अमित कुमार ने तीन दिनों के अंदर व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया। कहा कि मेसो अस्पताल खुद बीमार है पहले इसे इलाज करने की जरूरत है। चिकित्सकों का समय सारिणी रोस्टर लिस्ट, नर्स एवं कर्मचारी की सूची, उपलब्ध दवा का स्टोक, 24 घंटे एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। मौके पर झामुमो के माया बेदिया, रिझुवा मुंडा, दिनेश प्रजापति, मधु लोहरा, मुन्ना उर्फ मुन्नीलाल लोहरा, योगेन पातर, विश्वंबर भोगता, नन्केश्वर मुंडा, राजकिशोर महतो, पूर्व मुखिया सीताराम पातर, जयराम महली, सरफराज अहमद, विकास साहु, सीएचसी अनगड़ा के प्रभारी डा. शशि प्रभा, जोन्हा उपस्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक व पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य प्रभारी उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.