GA4-314340326 दे‌वघर के 30 जर्जर धर्मशाला और भवन मालिक को एसडीओ का नोटिस

दे‌वघर के 30 जर्जर धर्मशाला और भवन मालिक को एसडीओ का नोटिस

रवि कुमार, एसडीओ, देवघर
Deoghar : पुराने और जर्जर मकानों के ढहने की लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए एसडीओ रवि कुमार ने शनिवार को 30 पुराने धर्मशाला  और भवन मालिकों को नोटिस जारी किया है। एसडीओ ने  कहा है कि उक्त धर्मशाला और भवन काफी जर्जर अवस्था में है, जिससे वह कभी भी गिर सकता है। पूर्व में भी उक्त धर्मशाला और भवन मालिकों को नोटिस निर्गत किया गया था और निर्देशित किया गया था कि देवघर नगर निगम से सम्पर्क स्थापित कर भवन उपनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत अपने भवनों की जांच कराते हुए उसकी मरम्मत एवं जर्जर मकान को तोड़ने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। लेकिन एसडीओ के नोटिस को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। इस कारण दोबारा नोटिस भेजा गया। एसडीओ का कहना है कि महाशिवरात्रि के दिन शहर में काफी भीड़-भाड़Þ होने वाली है। इसलिए उक्त भवन मालिक नगर निगम से संपर्क स्थापित करे और पुराने व जर्जर मकानों को तोड़ने, मरम्मत की दिशा में कार्रवाई करे। उक्त आदेश का अनुपालन नहीं करने की स्थिति और जर्जर भवन, धर्मशाला से किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर उसकी व्यक्तिगत जिम्मेवारी संबंधित भवन मालिक  पर होगी। जिसके बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-152 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले टावर चौक पर एक पुराना मकान ढह गया था, जिसमें दुकानदार चोटिल हो  गया था। वहीं जुलाई-2024 में सीता होटल के पास एक पुराना मकान गिर जाने से 9 लोग दब गए थे, जिसमें तीन की मौत हो गई थी।


SDO's notice to 30 dilapidated Dharamshala and building owners of Deoghar



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم