silli(ranchi) सिल्ली थाना के समीप बुधवार को संत शिरोमणि रविदास की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेन्द्र बड़ाईक, गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह, अध्यक्ष सुनील सिंह, पुर्व जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहु, संजय सिद्धार्थ, पुर्व पंसस उर्मिला देवी, राजकुमार महतो, शशि सोनार, बादल मुंडा, सुमन अग्रवाल समेत अन्य लोगों ने संत रविदास के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। जयपाल सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ईश्वर के अनन्य भक्त थे, लेकिन वे अपने कार्य को ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा मानते थे। वे सामजिक उत्थान के प्रतीक थे। उन्होंने कुरीतियों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई थी। गरीबों व दलितों के हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर हम सब देश में बढ़ रही सांप्रदायिकता एवं टूट रहे भाईचारे को रोकने के लिए कार्य करें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में लखिंदर रविदास, गौतम रविदास, राम रविदास, भुलन रविदास, जितु रविदास, लक्ष्मीकांत रविदास, ललन कुमार, बसंती देवी, ज्योति देवी, आरती देवी, बबीता देवी, महेश रविदास, राजू रविदास, राम रविदास समेत स्थानीय लोगों सराहनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.