Silli : एक तरफ सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए जंगल बचाओ, वृक्ष लगाओ अभियान चला रही है। वहीं, दूसरी तरफ सिल्ली थाना क्षेत्र स्थित गोड़ाडीह पंचायत के गराय जंगल में लकड़ी माफिया खुलेआम गम्हार के पेड़ों को काट रहे हैं। मजेदार बात यह है कि लकड़ी माफिया जंगल में ही बिना डर-भय के स्थानीय मजदूरों से पेड़ों की चिराई कराकर पटरा बनवा रहे हैं। दूसरी ओर, वन विभाग के कर्मचारी कार्रवाई करने के बजाय एक-दूसरे पर फेंकाफेंकी कर रहे हैं। लकड़ी की चिराई कर रहे मजदूरों से से लकड़ी के मालिक का नाम पूछा गया, तो उन लोगों ने बताया कि हमलोग 400 रुपए मजदूरी पर काम कर रहे हैं। लकड़ी किसकी यह हमलोगों को पता नही है। इस संबंध में सिल्ली के प्रभारी वनपाल जयप्रकाश साहू से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र विट गार्ड गौतम का है, इसलिए इस मामले में वही बता सकते हैं। मालूम हो कि इसके अलावा सिल्ली आसपास के कई जंगलों में पत्थरों की भी अवैध खोदाई जारी है।पेड़ों को चीरकर पटरा तैयार करता मजदूर।
Silli: Gamhar trees are being cut openly in Garai forest, forest workers are putting the responsibility on each other.
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.