GA4-314340326 राज्यपाल ने सिल्ली की खुशी को दिया गोल्ड मेडल

राज्यपाल ने सिल्ली की खुशी को दिया गोल्ड मेडल

  बीसीए की यूनिवर्सिटी टॉपर हैं खुशी

दीक्षांत समारोह में खुशी को गोल्ड मेडल देते राज्यपाल।

खुशी अपने मम्मी-पापा के साथ।

Silli (Ranchi) सिल्ली मेन रोड निवासी अजय कुमार साहू की पुत्री खुशी कुमारी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU), रांची के बीसीए की यूनिवर्सिटी टॉपर हैं। पिछले दिनों डॉ. रामदयाल मुंडा फुटबॉल मैदान में आयोजित विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में कुल 183 स्टूडेंट्स को उपाधि और प्रमाण पत्र दिया गया है। खुशी को उसकी सफलता पर सिल्ली शौण्डिक समाज के निर्मलचंद्र साहू, प्रेमलता साहू, रमण साहू, राधेश्याम साहू, सुधीर साहू, गौतम कृष्ण साहू, गणेश साहू, मधुसुदन साहू, संजय भगत आदि ने बधाई दी है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने