GA4-314340326 सिरका नया टोली बजरंग बली मंदिर का 13वां वार्षिक उत्सव

सिरका नया टोली बजरंग बली मंदिर का 13वां वार्षिक उत्सव

angara(ranchi)  सिरका नया टोली स्थित श्री श्री बजरंग बली मंदिर का गुरूवार को 13वां तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का समापन हुआ। समापन मौके पर भंडारा का आयोजन हुआ। आचार्य दिवाकर पाठक ने तीन दिनों तक वैदिक विधि-विधान से पूजा अर्चना कराया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार थे। अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो, कलेश्वर महतो थे। रामटहल चौधरी ने कहा कि गांव गांव में इस तरह के कार्यक्रम से जीवन में सात्विकता आती है। जैलेन्द्र कुमार ने कहा कि गांव में भक्तिमय माहौल के बीच सभी एकजुट रहे। आयोजन को सफल बनाने मे अध्यक्ष जगेश्वर महतो, सचिव राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष आशेश्वर मुंडा, संरक्षक धर्मनाथ महतो, धर्मेंद्र सिंह, सदस्य फलिंद्र महतो, मदनलाल महतो, करमलाल महतो, लखी सिंह, सुखराम सिंह, दिलीप महतो, ब्रजेश सिंह, कमलू महतो, राजेंद्र महतो, नेवालाल महतो, जगनू महतो, दिनेश्वर महतो आदि का योगदान रहा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने