Deoghar : देवनागरी में माघी दुर्गोत्सव की धूम मची हुई है। गुरुवार को माघ मास की नवमी तिथि पर मां के दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा नगरी में मुख्य रूप से त्रिकूट पहाड़, जलसार रोड, घड़ीदार मंडप, गोल्डन आइसक्रीम फैक्ट्री, हाथी पहाड़, सरदार पंडा लेन स्थित ठाकुरबाड़ी, बीएन झा रोड, विद्यापित चौक, शिक्षा सभा चौक सहित दर्जनों जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है। माघी नवरात्र को गुप्त नवरात्र के नाम से भी जाना जाता है। इसको लेकर बाबा नगरी में भक्ति का माहौल है। गली मुहल्ले माता के जागरण के गीतों से गुंजायमान हो रहा है। उल्लेखनीय है कि देवघर में साल के चारों कल्पों में मां दुर्गा की पूजा होती है।मां दुर्गे की पूजा करतीं महिला श्रद्धालु।
Spiritual News : Maghi Durga festival is celebrated, devotees gathered to see the mother on Navami
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.