GA4-314340326 Sports news : ग्रुप-बी के पहले क्वार्टर फाइनल में पुरुलिया 1-0 विजयी

Sports news : ग्रुप-बी के पहले क्वार्टर फाइनल में पुरुलिया 1-0 विजयी

विजयी टीम के खिलाड़ी।

Deoghar: केकेएन स्टेडियम में चल रहे केकेएन टूनार्मेंट उर्फ बालो दा मेमोरियल फुटबॉल  प्रतियोगिता में बुधवार को ग्रुप-बी कापहला क्वार्टर फाइनल मैच पुरुलिया और जमालपुर के बीच खेला गया। इसमें पुरुलिया की टीम 1-0 विजयी हुई। पुरुलिया टीम के विश्वजीत बास्की ने मैच का एक मात्र मात्र गोल अपनी टीम के लिए पहले हाफ में ही कर दिया। मैच में निर्णायक की भूमिका मनोज हेम्ब्रम, राजा विश्वास, शांतनु, गणेश श्रृंगारी और श्याम झा थे। मौक पर केकेएन ग्रुप के अध्यक्ष राकेश नरौने उर्फ सुग्गा, पूर्व विधायक नारायण दास, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के मंत्री अरुणानंद झा, वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु झा, अरुण चरण मिश्रा, पकंज भादौरिया समेत कर्मयोगी समाज के सदस्यगण मौजूद थे।


Sports news: Purulia wins 1-0 in the first quarter final of Group-B


Sports-news-Purulia-wins-1-0-in-first-quarter-final-of-Group-B



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने