GA4-314340326 सुदेश महतो और बाबूलाल ने महाकुम्भ में संगम में किया पुण्य स्नान

सुदेश महतो और बाबूलाल ने महाकुम्भ में संगम में किया पुण्य स्नान

संगम में स्नान कर जलार्पण करते सुदेश कुमार महतो।

Ranchi : आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने मंगलवार को महाकुम्भ में संगम तट पर पवित्र स्नान किया। इसके बाद रात में सोशल में फोटो शेयर किया है। साथ ही, लिखा 'प्रयागराज महाकुंभ में मां गंगा,यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में सपरिवार स्नान करने का परम सौभाग्य मिला।पवित्र स्नान के बाद मां गंगा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए कामना की।' 

संगम में स्नान कर जलार्पण करते मरांडी 

बाबूलाल मरांडी ने भी लगाई पवित्र डुबकी 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी बुधवार को महाकुम्भ में पवित्र स्नान किया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया में फोटो शेयर किया। साथ ही, लिखा है 'प्रयागराज के पवित्र महाकुंभ में त्रिवेणी संगम तट पर पुण्य स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाकर अपार आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा की अनुभूति हुई। महाकुंभ का यह दिव्य वातावरण, संत महात्माओं के दर्शन व श्रद्धालुओं की आस्था वास्तव में अद्भुत और अलौकिक है। गंगा मईया से सबके कल्याण की मंगलकामना करता हूं।'


Sudesh Mahato and Babulal took holy bath in Sangam during Maha Kumbh



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने