GA4-314340326 सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संदीप मेहता पहुंचे देवघर

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संदीप मेहता पहुंचे देवघर

 

देवघर पहुंचने पर जस्टिस मेहता का डीसी ने किया स्वागत।
Deoghar : सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संदीप मेहता शनिवार को देवघर पहुंचे। बाबा बैद्यनाथधाम अतिथि गृह (जज गेस्ट हाउस) में डीसी विशाल सागर ने उनका स्वागत किया। इसके बाद जस्टिस मेहता को अतिथि गृह परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जस्टिस मेहता किस काम से यहां आए हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मौके पर प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार, रजिस्ट्रार प्रतीक रंजन, डालसा सचिव मयंक टोपनो, सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, एसडीओ रवि कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार, सीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Supreme Court Justice Sandeep Mehta reached Deoghar



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने