GA4-314340326 शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए अनगड़ा के तीन शिक्षक हुए सम्मानित

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए अनगड़ा के तीन शिक्षक हुए सम्मानित

 

angara(ranchi) बीआरसी अनगडा में गुरूवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक रांची बादल राज थे। बादल राज ने प्रखंड के तीन शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया। सम्मानित किए गए शिक्षकों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेसातू के महेश्वर मुण्डा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगारी की शांति मंजेला तिर्की, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवटोली के आशाराम मुण्डा शामिल है। साथ ही 8वीं प्री बोर्ड परीक्षा में प्रखंड टापर मध्य विद्यालय ईद की छात्रा प्रियंका कुमारी, चतरा की पूनम कुमारी, चिलदाग का पीयूष कुमार गंझू, मासू की कृतिका कुमारी को भी सम्मानित किया। बादल राज ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना किए। सभी शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया। बोले किसी भी समाज की पहचान उसके बेसिक शिक्षा से होती है। हमारा दायित्व है हम बेहतर से बेहतर संस्कार युक्त शिक्षा बच्चों को दें। संचालन शिक्षक गोर्वधन महतो ने किया। इस अवसर पर अनगड़ा निकासी व व्ययन पदाधिकारी इम्तियाज अहमद, हरेकृष्ण चौधरी, अनूप केशरी, भीम सिंह मुण्डा, प्रेमचंद बेदिया, शैलेश सिंह, आनन्द साहू, कुमुदिनी तीडू, बीपीओ पंकज तिर्की, कमला एक्का, बीआरपी उमेश शर्मा सहित सभी स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने