GA4-314340326 स्कूल में लगे पेड़ों को बिना अनुमति काटा

स्कूल में लगे पेड़ों को बिना अनुमति काटा

 

silli(ranchi)  सिल्ली प्रखण्ड के हलमाद प्लस टू विद्यालय प्रबंधन ने वन एवं पर्यावरण विभाग सहित उच्च शिक्षा अधिकारियों के अनुमति के बिना ही विद्यालय परिसर में लगे वर्षों पुराने पेड़ों को कटवा दिया। इससे क्षेत्र के वन्य प्रेमियों में रोष है। पेड़ों के काटे जाने के संबंध में  पूछे जाने पर शिक्षा विभाग के बीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि इस तरह की जानकारी मुझे नहीं है। 

विभागीय अधिकारी को दिया मौखिक सूचना: प्रधानाध्यापक

वहीं स्कूल प्रधानाध्यापिका पूनम कुजूर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में विभाग की ओर से 11 कमरों की अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जाना है। इसलिए साफ सफाई किया जा रहा है। पेड़ों की कटाई की जा रही है इसको लेकर अधिकारियों को मौखिक सूचना दे दी गई है। इनके अलावा एक दो पेड़ जो काटे गए थे वह स्थानीय ग्रामीणों ने दावा कर कटे हुए पेड़ ले गए। वहीं स्थानीय लोगों ने मांग किया है कि विना अनुमति के पेड़ों के काटे जाने को लेकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। 

वनविभाग को नही है सूचना: वनरक्षी गौतम बोस

इधर वन विभाग के वनरक्षी गौतम बोस से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पेड़ काटने संबंधित विद्यालय प्रबंधन की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा हरे पेड़ कटवाना गलत है। अगर प्रबंधन दोषी पाया गया तो विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्य देख -रेख कर रहे पूर्व पंचायत समिति सदस्य सावना मुंडा से पूछे जाने पर इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने