![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjbCdsqVD_u4ckpyAJ0DG4zQjx9n1mzakpnBlQywLbBlPB0_HJMLNCSuKnrPT0IlA5sL644QgToW_B6gaHBmF2Gv8NLfeKGnGS5foWXHbjmzTDBOt_F6q2ERs9VskAe8trSBA0VFMliWPpgip3c18sHuZj9lmh8IIa7NI_X4LSwLIqRJMeMxpI9ZASgi0Q/s320/WhatsApp%20Image%202024-11-13%20at%2019.13.46_1f79661b.jpg) |
राजेन्द्र शाही मुंडा |
angara(ranchi) अनगड़ा के जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा ने रांची उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर टाटी पंचायत में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पूर्वी मंडल रांची के द्वारा जल-नल मिशन के तहत पेयजल हेतू कराए गए विभिन्न कार्यों में भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। उन्होने आरोप लगाया कि बगैर काम कराए ही राशि निकाल ली गई। सरकारी राशि का गबन किया गया। टाटी पंचायत के मुंडा टोली, पाहनटोनी, बेहराटोली, कोईरडीह, मंशाबेड़ा आदि गांवों में नल-जल योजना के तहत लगाई गई कनेक्टिंग में फेरूल का उपयोग नहीं किया गया है। लेकिन निर्माण कंपनी ने फेरूल लगाने के नाम पर राशि की निकासी कर ली है। गांव में एक साल से अधिक समय से जलापूर्ति भी ठप्प है। इससे लाखों रूपया की की सरकारी राशि का गबन किया गया। उन्होने इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.