![]() |
मृतक राजेश मुंडा |
चार साल के दौरान बिजली करंट से हुई दो मौत से परिवार दहशत में
चार साल के अंदर बिजली करंट की चपेट में आने से परिवार के दो दो सदस्य की मौत होने से परिवार दहशत में है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शाम में काम करके राजेश अपने घर आया। बाल्टी में गिला कपड़ा लेकर उसे धोने के लिए अपने घर से निकल रहा था। इसी दौरान घर के बाहर गुजर रही बिजली की तार के खुले भाग से उसका सिर सम्पर्क में आ गया। करंट लगने से तत्काल उसकी मौत हो गई।
घर में बिजली वायरिंग है बेतरतीब
अनगड़ा थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर स्वजनों को सौंप दिया है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि राजेश मुंडा के घर में बिजली का वायरिंग ठीक ढंग से नही किया हुआ है। जैसे-तैसे करके बिजली हुकिंग सिस्टम से बल्ब जलाया जाता है। अनेक जगहों पर बिजली का स्वीच की जगह तार को स्पार्क करके काम चलाया जाता है। पूरी वायरिंग बेतरतीब है। पूरे घर का वायरिंग जगह जगह से कटा हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.