Giridih : गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक शनिवार को चेंबर कार्यालय में हुई। अध्यक्षता कर रहे निर्मल झुनझुनवाला ने सदस्यों को बताया कि 6 मार्च को श्री श्याम सेवा समिति में चेंबर की आम सभा की जाएगी। जिसमें चेंबर के भावी स्वरूप को और आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने बताया की उसी दिन एचडीएफसी बैंक गिरिडीह शाखा द्वारा चेंबर के सभी व्यवसाय और उद्यमी भाइयों को उनके बैंक की नई योजनाओं से अवगत कराया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार के विभिन्न योजनाओं का और बैंक की सुविधाओं का लाभ ले सकें और अपने व्यापार को और आगे ले जा सके। फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि उसी दिन साइबर क्राइम के ऊपर व्याख्यान देने के लिए दिल्ली के एक साइबर एक्सपर्ट फेडरेशन के साथियों के साथ आएंगे और साइबर क्राइम से जुड़े नए-नए तरीके और उनसे बचने के उपायों पर सदस्यों को जानकारी देंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर गिरिडीह जिला के पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना एवं इंस्पेक्टर साइबर थाना को भी बैठक में आमंत्रित किया जाएगा साथ ही कुछ बैंक के प्रबंधकों को भी इसमें आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में अशोक जैन, अमरजीत सिंह, गुणवंत सिंह, प्रमोद कुमार, निर्मल कुमार, प्रदीप डोकानियां राजेंद्र बगड़िया सुनील मोदी राजेश अग्रवाल विकास खेतान सरवन केडिया आदि थे। बैठक में शामिल चेंबर के सदस्य।
General meeting of Giridih District Chamber of Commerce on 6 March
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.