angara(ranchi) सीआईटी के कंप्यूटर इंजीनिरिंग ब्रांच के 13 विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन आईटी क्षेत्र की मशहूर कंपनी वाइज आईएनसी ने किया है। चयनित विद्यार्थियों में मो जुनैद अहमद, रोशन रंजन, रितेश कुमार, सना तुफैल, अनीश वर्मा, मो. सहजवान, फैजुल रहमान, अभय यादव, कार्तिक पात्रो, गौतम पंडित, उपेंद्र कुमार मो. शाहनवाज़ शेख व कमल किशोर का नाम शामिल है। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के निदेशक डॉ ए भट्टाचार्य ने बताया कि आईटी सपोर्ट पद के लिए चयनित सभी विद्यार्थियों को शुरुआती दौर में इन्हें 2.40 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। सभी सफल चयनित विद्यार्थियों को संस्थान के प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन ने बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.