GA4-314340326 सीसीएल के मेगा चिकित्सा शिविर में 185 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच

सीसीएल के मेगा चिकित्सा शिविर में 185 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच

महिला को प्राथमिक चिकित्सा किट देतीं डॉ. जसमीन अख्तर।
Giridih : बरमोरिया पंचायत भवन में सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (CCL) गिरिडीह एरिया की ओर से मंगलवार को एनसीआरएपी फंड के तहत सातवां निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर, मुखिया, गिरिडीह एरिया के अधिकारी शम्मी कपूर और सीसीएल अस्पताल की  मेडिकल टीम की उपस्थिति रही। शिविर में कुल 185 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। प्राथमिक चिकित्सा किट भी बांटे गए। मौके पर जीएम राठौर ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना, विशेष चिकित्सा परामर्श एवं उपचार प्रदान करना था। शिविर में डॉ. प्रियंका चौहान, डॉ. एनपी सिंह, डॉ. के. नीलोत्पल कुमार, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. एके अंसारी, डॉ. जसमीन अक्तर व डॉ. आशिफ अंसारी ने मरीजों की जांच की।


185 people got their health checkup done in CCL's mega medical camp


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने