![]() |
भागवत कथा अपने जीवन के जीने की कथा: जैलेन्द्र कुमार
जैलेन्द्र कुमार ने कहा कि भागवत कथा अपने जीवन के जीने की कथा है। यह आपके जीवन को सकारात्मक उर्जा से भरते हुए बेहतर करने की प्रेरणा देता है। गांव गांव में भागवत कथा होने से आपसी समन्वय व प्रेम बढ़ता है। हम सभी को मिलकर भागवत कथा को सफल बनाना है। इस मौके विशिष्ट अतिथि मुखिया राजेंद्र बेदिया, नंदलाल राम, चमरू बेदिया, प्रकाश यादव, शिवधर रजवार, किरण देवी के अलावा अध्यक्ष मंगलदेव महतो, सचिव जयनंदन सिंह, कोषाध्यक्ष फूले राधे, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल राज, जगदीश रजवार, डिप्टी महतो, सीताराम रजवार, बालेश्वर महतो, मनीष महतो आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.