GA4-314340326 रांची जिले में 295 चौकीदार की होगी सीधी नियुक्ति, 6564 आवेदन स्वीकृत

रांची जिले में 295 चौकीदार की होगी सीधी नियुक्ति, 6564 आवेदन स्वीकृत

परीक्षा को लेकर बैठक करते डीसी मंजूनाथ भजंत्री। 
Ranchi : रांची जिले में चौकीदार के 295 पदों पर होगी सीधी नियुक्ति। इसके लिए मंगाए गए आवदेन पत्रों में से 6564 वैध आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। नियुक्ति परीक्षा संभवत: अप्रैल में और ओएमआर शीट से होगी। इसे लेकर शुक्रवार को डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक हुई। जिसमें डीडीसी दिनेश कुमार यादव, सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, एसी रामनारायण सिंह, एडीएम नक्सल सुदर्शन मुर्मू, स्थापना प्रभारी विवेक सुमन, DSP HQ-2 अरविंद कुमार, डीईओ विनय कुमार व DIO राजीव कुमार शामिल थे।जानकारी के अनुसार, विज्ञापन सं.- 01/ 2024 के जरिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अंतिम तिथि 25.8.2024 तक कुल-7486 आवेदन प्राप्त हुए। स्क्रूटनी में कुल-6564 वैध आवेदन स्वीकृत किए गए। 

50 अंकों की होगी जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा 

जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा की लिखित परीक्षा 50 अंको की होगी। जिसमें जिले से संबंधित सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा (जनजातीय भाषा मुंडारी, हो, भूमिज, संथाली, कुडुख, क्षेत्रीय भाषा- कुडमाली, बंगला, उर्दू, उड़िया से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा के बाद दौड़ और शारीरिक जांच की जाएगी।

ओएमआर शीट के माध्यम से होगी लिखित परीक्षा

ओएमआर शीट के माध्यम से लिखित परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा 50 अंकों की होगी। मेधा सूची के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। मेघा सूची में लिखित परीक्षा, दौड़, कार्यअनुभव के अनुसार नियुक्ति की जाएगी। साथ ही, परीक्षा केंद्रों का चयन कर लिया गया है। बताते चले कि पूर्व में सभी प्राप्त आवेदनों की सूची (स्वीकृत एवं आपत्ति सहित) का प्रकाशन जिले के आधिकारिक वेबसाइट www.ranchi.nic. in पर अपलोड कर दिया गया था। साथ ही, इसकी सूचना  7 दिसंबर 2024 द्वारा दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से भी दे दिया गया था।


295 Chowkidars will be appointed directly in Ranchi district, 6564 applications accepted



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने