![]() |
दुकानों से उठतीं आग की लपटें। |
Deoghar : होली की रात जसीडीह में बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार देर रात चकाई मोड़ स्थित बस स्टैंड के पास भीषण अग्निकांड में एक दर्जन से अधिक दुकानें जल गई। इसमें ज्यादातर दुकानें अस्थाई थी, जिसमें होटल, पान की गुमटी, साइकिल रिपेयरिंग और रिक्शा खटाल आदि शामिल हैं। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंचे दमकल ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड होली का उत्सवी माहौल गम में बदल गया। दुकानदारों की सारी पूंजी भी आग में जल गई। सुबह तक जले मलबे से धुएं उठ रहे थे। प्रतक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के बाद खाने-पीने के होटलों में रखे गैस सिलेंडर के ब्लास्ट करने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेजी से लपटों ने एक-एक अन्य दुकानों को भी अपनी आगोश में ले लिया। फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है। पीड़ित दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
A big accident on the night of Holi in Jasidih, more than a dozen shops burnt at Chakai turn
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.