 |
प्रभावती देवी |
तारकेश्वर महतो/ silli(ranchi) सिल्ली में स्मार्ट बिजली मीटर उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कई उपभोक्ताओं को कई महीने बीत जाने के बाद भी नया बिजली बिल नहीं भेजा जा रहा है। बिजली बिल वितरण में निगम की भारी लापरवाही सामने आयी है। बिजली की एक घरेलू उपभोक्ता सिल्ली स्टेशन रोड निवासी प्रभावती देवी जिनका कंज्यूमर नंबर एस5945, जिनका बिल नंबर 250111220925831 को महज दो , माह का बिजली बिल 5,23,495 रुपए भेजा गया है। बिजली बिल को लेकर प्रभावती देवी काफी परेशान है। उन्होंने बिल में सुधार करने को लेकर विभाग के सहायक विद्युत अभियंता से गुहार लगाई है। जबकि इससे पहले विभाग के पास उसका कोई बकाया बिल नहीं है। एक अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि पहले उनका विद्युत बिल हर महीने आता था, लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद उनका बिल नहीं आ रहा है, जबकि टुटकी के एक उपभोक्ता ने बताया कि उनका जहां पहले करीब आठ सौ रुपये महीने का बिल आता था, इस महीने 40 हजार रुपए का बिल एक साथ आया है। उपभोक्ताओं ने विभाग से बिजली बिल में सुधार की अपील करते हुए समय पर बिल उपलब्ध कराने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.