GA4-314340326 स्वावलंबी समाज से ही श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण: विनोद बिड़ला

स्वावलंबी समाज से ही श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण: विनोद बिड़ला

angara(ranchi)  सेवा भारती के तत्वावधान में जोन्हा के गुड़ीडीह स्थित सेवा धाम में शुक्रवार को तीन दिवसीय सेवा सारथी प्रशिक्षण वर्ग सह स्वरोजगार, स्वावलंबन प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। प्रशिक्षण वर्ग में लक्ष्मण पात्रा द्वारा फिनायल, निमाइल, उजाला-नील निर्माण, हैंड वाश, डिश वाश, फर्स क्लीनर, रुम फ्रेसनर्स, गोबर से दीपक बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 15 जिलों के 130  प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। अनगड़ा के 25 गांव के स्वास्थ्य रक्षक कार्यकर्ताओं को डॉ मनीष कुमार ने प्रशिक्षण दिया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी विनोद बिड़ला ने कहा कि छोटे स्वरोजगार स्वावलंबन के प्रशिक्षण देकर सर्व समाज को आत्मनिर्भर बनाकर देश को सर्वश्रेष्ठ बनाना है। सेवा भारती अपने वैभवश्री आयाम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का कार्य कर रहा है।  मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, झारखंड के प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा ने कहा कि समाज को सही मार्ग दिखाना और समाज का सारथी बनना महत्वपूर्ण दायित्व है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के  मोहन कच्छप ने संघ के पंच प्रण के विषयों से अवगत कराया। वर्ग में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व प्रक्रिया पर अरुण झा ने प्रकाश डाला। स्वजीत कुमार ने ऑन लाइन कार्य करने की तकनीकी का प्रशिक्षण दिया। मौके पर पर राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी गुरुशरण प्रसाद, ओमप्रकाश केजरीवाल, राधेश्याम अग्रवाल, निर्मला कौर, नंदलाल साहू, शुभेंदु भट्ट, श्याम टोरका, चंदन मिश्र, संजय गोयल, संतोष वर्मा आदि उपस्थि थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने