![]() |
मृतक सनाउल अंसारी के घर के बाहर जुटी भीड़। |
Giridih: गिरिडीह जिला के नक्सल प्रभावित खुखरा थाना क्षेत्र के महेशलिट्टी गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। एक ही घर से चार शव बरामद किया गया हैं, जिनमें एक पिता और उसके तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, पिता सनाउल अंसारी (36) ने अपनी दो बेटियों आफरीन (12), जेबा नाज (6) और बेटे सफाउल (8) की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। सनाउल पेशे से राजमिस्त्री था और घर में ही राशन व कपड़े की दुकान भी चलाता था। बताया जा रहा है कि घटना के समय उसकी पत्नी इलाज कराने के लिए मायके गई हुई थी। रविवार सुबह जब रमज़ान के दौरान सेहरी के लिए लोग जागे और सनाउल को जगाने गए, तब इस दर्दनाक घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देख जांच में जुटी है।
पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद मामले में ठोस निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा: एसपी
गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि घटनास्थल की गहन जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और खोजी कुत्तों की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि घटना रात 10 बजे के बाद हुई, जब गांव में हलचल कम हो गई थी। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है कि आखिर क्या कारण था, जिसने एक पिता को इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही इस मामले में ठोस निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा। फिलहाल, पुलिस ने एसडीपीओ को इस मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि सच सामने आ सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
A heart wrenching incident in Giridih, father kills three innocent children and then commits suicide
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.