GA4-314340326 डोल मेले में आजसू ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

डोल मेले में आजसू ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

Angara (Ranchi):  नवीं डोल मेले में सोमवार को आजसू पार्टी के स्वास्थ्य शिविर का मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय सचिव पारसनाथ उरांव ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नवीं डोल मेला हमारी संस्कृति, परंपरा और धरोहर है। इसे बचाए रखने की जरूरत है। इससे ग्रामीणों में भक्ति भावना का संचार होता है और भक्तों की आस्था बढ़ती है। जहां कृष्ण भगवान और राधा रानी को झूला झुलाया जाता है, हर साल की भांति इस वर्ष भी आजसू पार्टी के बैनर तले स्वास्थ्य सेवा शिविर लगाकर चना-गुड़-शरबत का वितरण किया गया। मेले में आए लोगों की द्वारिका हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। आजसू पार्टी के बेहतर कार्य करने वालों को द्वारिका हॉस्पिटल द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। मौके पर केंद्रीय सचिव जितेंद्र सिंह, केंद्रीय सदस्य राजू नायक, बीरेंद्र भोगता, प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो, मानव कुमार, सावित्री देवी, राखी देवी, गोवर्धन महतो, पिंटू नायक, अजय नायक, किशोर नायक, दूधेश्वर प्रामाणिक आदि मौजूद थे।


AJSU organized a health camp in Dole fair


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने